नेता धर्म की बातें करते हैं, काम की नहीं, इससे जनता का ही नुकसान होता है-प्रियंका वाड्रा
दमोह। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए बोलीं नेता धर्म की बातें करते हैं, काम की नहीं, इससे जनता का ही नुकसान होता है। कुछ हटके बोलना चाहती हूं। किसानों को कोई राहत नहीं मिली। मनरेगा को कमजोर बना दिया। किसानों को कोई राहत नहीं मिली। ऐसा कानून लाए जिसका लाभ नहीं मिला। महंगाई बढ़ती जा रही है। आज हर चीज पर जीएसटी लगा दी। अस्पताल में इलाज होगा कि नहीं। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई।