कमलनाथ का शिवराज पर तंज बोले जहां नदी नहीं वहां पुल की घोषणा करते हैं, शिवराज ने कमलनाथ को घेरा कहा विंध्य को पिछडा बनाने का पाप आप लोगों ने किया
कमलनाथ का शिवराज पर तंज बोले जहां नदी नहीं वहां पुल की घोषणा करते हैं, शिवराज ने कमलनाथ को घेरा कहा विंध्य को पिछडा बनाने का पाप आप लोगों ने किया

भोपाल। चुनावी समर में सियासी दल एक दूसरे पर आक्रामक नजर आ रहे हैं।भाजपा अौर कांग्रेस के नेता जुबानी हमलाबोलने में किसी से पीछे नहीं हैं ।यही कारण है कि इन दिनों रोज कोई न कोई हमला होता ही रहता है। जनता क्या करेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा।बहरहाल आइए देखते हैं कि कमलनाथ और शिवराज ने एक दूसरे को कैसे घेरा ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा है कि जहां नदी नहीं होती वो वहां पुल की घोषणा कर आते हैं। उन्होने कहा कि शिवराज जी ने 18 साल में 22 हजार घोषणाएं करने की और पिछले पांच महीन में उनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड में चल रही है। मंदसौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को वोट देने की अपील की है । इतना ही नहीं नाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। यहां चौपट कृषि व्यवस्था, अर्थ व्यवस्था, राशन, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था सब चौपट है। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणाएं करते हैं और पिछले पांच महीने में उनक घोषणाओं और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। हालांकि वो किसानों की समस्या देख नहीं सकते, नौजवानों की समस्या सुन नहीं सकते। उनके कान हीं चलते, आंख नहीं चलती लेकिन मुंह बहुत चलता है। मगर मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।
कांग्रेस पर गरजे शिवराज , बोले कमलनाथ दिग्विजय श्याम और छेनू की जोड़ी
मुख्यमंत्री ने कहा और अब दोनों को सफाई देनी पड़ रही है कि हम साथ साथ हैं, कांग्रेस के नेता तो इन्हें जय वीरू की जोड़ी कहते हैं लेकिन ये वो वो जोड़ी नहीं हैं, एक फिल्म आई थी “मेरे अपने” जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी जो अपने अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे, ये दोनों भी वही हैं।
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने विंध्य को पिछड़ा रखने का पाप किया है ।उन्होने कहा कि ये बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती, उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ये विंध्य गए थे, उसके बाद इन्होंने क्या दिया? जबकि विंध्य ने इन्हें बहुत कुछ दिया, शिवराज ने कहा कि विकास की द्रष्टि से विंध्य को पिछड़ा करने का पाप किसी ने किया है तो वो कांग्रेस ने किया, मैं ये दावे से कह सकता हूँ कि विंध्य में जो भी विकास किया है भाजपा सरकार ने किया, हम हिसाब देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश बीमारी और पिछड़े राज्य की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी राज्य है और यही बात कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही, मुझे काम गिनाने की जरुरत नहीं है सतना, रीवा सहित विंध्य के सभी क्षेत्रों में विकास जमीन पर दिख रहा है और जनता इसे देख रही है मुझे विश्वास है कि विंध्य की जनता का आशीर्वाद भाजपा को जरुर मिलेगा।