कमलनाथ ने जय और बीरू का दिया जवाब, सीएम शिवराज को बताया गब्बर
कमलनाथ ने जय और बीरू का दिया जवाब, सीएम शिवराज को बताया गब्बर

भोपाल। चुनावी राजनीति में आरोपप्रत्यारोप जारी है। चुनावी समर में फिल्म शोले के जय और वीरू, यानि अमिताभ – धर्मेंद्र की जोड़ी का जिक्र हुआ है।दरअसल यह वाकया सीएम शिवराज ने कहा है दिग्गी और कमलनाथ के लिए। आज कमलनाथ ने उसका जवाब दिया और शिवराज को सीधे तौर पर गब्बर कहा है। उधर खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को दिल्ली बुलाया था जहां मतभेद को भुलाकर काम करने की समझाइध दी गई है। कांग्रेस नेता वापस भी आ चुके हैं। मंगलवार को मीडिया ने जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बयान पर कमलनाथ से जवाब मांगा तो उन्होनें कहा कि शिवराज तो गब्ब्र हैं। मजेदार बात यह है कि चुनाव के समय विकास नहीं जाति, धर्म और जय बीरू की बात हो रही है जो मूलतह असल मामले से ध्यान भटकाने का काम करेगी।
नाथ ने टवीट पर दिया जवाब
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया – शिवराज जी, जय और वीरु ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाक़ी आप समझदार हैं…
नाथ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।