मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नव संस्थापित पिट व्हील लेथ मशीन का उदघाटन

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नव संस्थापित पिट व्हील लेथ मशीन का उदघाटन

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झाँसी मण्डल के कोच केयर सेंटर में नव संस्थापित पिट व्हील लेथ मशीन का विधिवत उदघाटन किया गया | उदघाटन के पश्चात उनके द्वारा मशीन का बटन दबाकर कोच नंबर 224391 के पहियों की टायर टरनिंग की शुरुआत की |

इस दौरान वरि. मंडल यात्रिक इंजिनियर श्री राहुल शुक्ला ने मशीन की कार्य प्रणाली एवं इससे झांसी मंडल को होने वाले लाभ के बारे में सभी अवगत कराया गया | टायर टर्निंग हेतु पहले पहियों को आगरा, गोरखपुर आदि कोचिंग डिपो में भेजा जाता रहा | इस प्रक्रिया मे एक कोच के आने जाने में एक सप्ताह से 10 दिन का समय व्यर्थ होता था, साथ ही कोच से पहिये निकालने में मशक्कत जैसा अतिरिक्त श्रम लगता था | अब इस मशीन के लग जाने के बाद एक कोच की टायर टर्निंग 4 घंटे में हो जाती है |

पिट व्हील लेथ मशीन का कार्य रेलगाड़ी के पहियों में डिफेक्ट को दुरुस्त करना होता है, लगातार हज़ारों किलोमीटर के यात्रा तय करने के बाद रेल के टायरों में टूट-फूट या डिफेक्ट आ जाते हैं | ऐसे पहियों को लेथ मशीन पर खड़ा किया जाता है, मशीन स्वतः पहिये की पूरी जांच करती है और पहिये की नाप व दोषों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते हुये सुधार सम्बंधित सलाह व लगाए जाने वाले संभावित कट के साथ डिस्प्ले कर देती है |

ऑपरेटर मशीन की सलाह को मान कर टायर टर्निंग प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दें सकता है या आवश्यकता नुसार लगाए जाने वाले कट को कम ज्यादा करने के लिए मशीन को निर्देश दें सकता है | इस मशीन के द्वारा झांसी मंडल के झांसी, ग्वालियर एवं खजुराहो डिपो के कोचो के पहियो को टर्न किया जाएगा | लेथ मशीन के उदघाटन उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोच केयर सेंटर में पौधारोपण किया गया |

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर ड़ी मौर्या, वरि. मंडल इंजी. (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरि. मंडल विद्युत इंजी. (सामान्य) श्री नितिन गुप्ता, कोचिंग डिपो अधिकारी श्री राजीव अवस्थी, मंडल पर्या. प्रब. श्री आर पी राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह व कोचिंग डिपो के समस्त पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे |

पिट व्हील लेथ एक नजर में …
Name of Machine – CNC Under Floor (Pit) Wheel Lathe मशीन
Model – YUL 08M FANUC Control type
Shed – 35 मीटर X 15 meter
Work start – Date 16.01.2023
Work completion – Date 13.12.2023
Cost of Machine – Rs 7.06 Cr.

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रिप शेड का निरीक्षण किया गया और कार्य को पूर्ण दक्षिता और संरक्षा पूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया | ट्रिप शेड के निरीक्षण के दौरान वरि. मंडल विद्युत इंजी. (परिचालन) श्री शिवम् श्रीवास्तव सहित पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Back to top button