ग्राम पंचायत रूअर में स्वीप सखी एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया ’’आओ चले अपने बूथ’’
ग्राम पंचायत रूअर में स्वीप सखी एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया ’’आओ चले अपने बूथ’’
मुरैना 14 सितम्बर 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर की निगरानी में समस्त ऐसे मतदान केंन्द्र व बूथ जहाँ पिछले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। उन मतदान केन्द्रो पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है।
ग्रामपंचायत वासियों को अपील की गई की अधिक से अधिक मतदान किया करें। किसी को मतदान करने से न रोका जाए, किसी प्रकार का कोई बाद विवाद न किया जाये। ग्राम पंचायत रूअर में स्वीप सखी एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में मुख्य रूप से कार्यक्रम किये।ग्राम संगठन की अध्यक्ष मंजू देवी, स्वीप सखी भावना तोमर, सीएलएफ पदाधिकारी, ब्लॉक प्रबंधक श्री तपन मिश्रा, श्रीमती रीना बीसी की उपस्थित में स्व-सहायता समूह की दीदियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलाई। स्वीप गतिविधियों में अपने बूथ की साफ-सफाई, स्वीप सखी द्वारा समूहों को मतदान की पाठशाला, संकल्प पत्र भरवाये, रैली निकालकर डमी मतदान कराया गया। सभी से शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूककर रैली निकाली गई।