सागोरिया पुरा में घर-घर से मिट्टी की एकत्रित
सागोरिया पुरा में घर-घर से मिट्टी की एकत्रित
मुरैना 14 सितम्बर 2023/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र मुरैना द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ’’मेरी माटी मेरा देश अभियान’’ के अंतर्गत गांव-गांव से कलश यात्रा निकालकर मिट्टी संकलित की जा रही है।
श्री राकेश सिंह तोमर ने बताया कि सगोरिया का पुरा में कलश यात्रा निकालकर घर से मिट्टी या चावल को एकत्रित किया जा रहा है। यह एकत्रित मिट्टी और चावल राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली कार्यक्रम में जाएगी। गांव एवं ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता वीरों, शहीदों को नमन किया जा रहा है। इस दौरान जन सामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कलश यात्रा मिट्टी संग्रहण में उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर, आकाश रजक, श्याम सुंदर पचौरी, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रतिमा कुशवाहा, मीना कुशवाहा, रामअवतार शर्मा, हरिश्चंद्र शर्मा, नीतू शाक्य, औतार सिंह अर्गल, श्रीकांत, हिमांशु, पिं्रस आदि कार्यक्रम में सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन रामविलास शर्मा ने किया।