कांग्रेस राम के बारे में कुछ कहेगी तो उसे सुनना पड़ेगा: रविशंकर
कांग्रेस राम के बारे में कुछ कहेगी तो उसे सुनना पड़ेगा: रविशंकर

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस के लोग हमास के बारे में बोलते हैं, लेकिन जब सनातन का अपमान होता है तो कुछ नहीं कहते। सनातन खतरे में चुनाव के कारण नहीं बल्कि मानसिकता के कारण है। कमलनाथ एक बार अयोध्या घूम आएं। कांग्रेस भगवान राम के बारे में कुछ कहेगी तो उसे सुनना पड़ेगा। रविशंकर ने कहा, इस चुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा में संकट में हैं, हार जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा।