महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया 12 रेल कर्मचारियों को सम्मानित

दिनांक 11.10.2023 को सितम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 12 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री सन्तोष कुमार यादव, ट्रेन मैनेजर, गुड्स/झांसी/झांसी मण्डल, श्री दयाशंकर, वरि0 ट्रेन मैनेजर/ प्रयागराज /प्रयागराज मण्डल, श्री ललित मोहन भारद्वाज, ट्रेन मैनेजर/टूण्डला/प्रयागराज मण्डल, श्री राजीव कुमार I , लोको पायलट- मेल/कानपुर/ प्रयागराज मण्डल, श्री ललित सिंह राणा, सहायक लोको पायलट/कानपुर/प्रयागराज मण्डल, श्री एन. के. शर्मा, लोको पायलट- मेल/आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल, श्री राकेश कुमार मीना, सहायक लोको पायलट- मेल/आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल, श्री मुकेश चन्द्र मीना, लोको पायलट- मेल/आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल, श्री गब्बर सिंह कोली, सहायक लोको पायलट- मेल/आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल, श्री सरफराज अली, कांस्टेबल/आर.पी.एफ. पोस्ट-महोबा/झांसी मण्डल, श्री विनोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक/आर.पी.एफ. पोस्ट खुर्जा/प्रयागराज मण्डल, श्री राजेन्द्र कुमार, ट्रैक मेन्टेनर /मुरैना/झांसी मण्डल को सम्मानित किया गया।
श्री राजेन्द्र कुमार, ट्रैक मेन्टेनर /मुरैना/झांसी मण्डल को सितम्बर के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया जाना प्रस्तावित है। श्री राजेन्द्र कुमार ने मानसून गश्त के दौरान समय लगभग 6.15 बजे देखा गया कि किमी 1288/34-36 पर हेतमपुर-धौलपुर डाउन खण्ड में अत्यधिक वर्षा के कारण सेस कट गयी है जिससे ट्रैक असुरक्षित हो गया। इन्होंने ट्रेन सं0 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस को रोका व पीडब्ल्यूआई को सूचना दी गई। इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करके एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button