दिल्ली-NCR के हवाई यात्रियों का इस मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार से एयरपोर्ट तक आसान होगा सफर
दिल्ली-NCR के हवाई यात्रियों का इस मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार से एयरपोर्ट तक आसान होगा सफर
फेज चार में निर्माणाधीन गोल्डन लाइन का एरोसिटी से आगे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक तक विस्तार किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति का इंतजार है दोनों सरकारों से स्वीकृति मिलने के बाद इस कॉरिडोर के विस्तार की राह साफ होगी। गोल्डन लाइन का टर्मिनल एक तक विस्तार होने पर आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। दिल्ली-एसीआर के हवाई यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
मौजूदा समय में गोल्डन लाइन का तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच निर्माण चल रहा है इसकी लंबाई 23.62 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर पर 15 स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर का 19.343 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा। इस वजह से यह कॉरिडोर मार्च 2026 तक बनकर तैयार होगा।
इस कॉरिडोर पर एरोसिटी वर्तमान एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के स्टेशन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा. इसलिए यह कॉरिडोर तैयार होने पर फरीदाबाद, बदरपुर, तुगलकाबाद व दक्षिणी दिल्ली के लोग एरोसिटी स्टेशन पर मेट्रो बदलकर एयरपोर्ट टर्मिनल तीन व टर्मिनल दो पहुंच सकेंगे। एरोसिटी से थोड़ी ही दूरी पर टर्मिनल एक है, लेकिन एरोसिटी से टर्मिनल एक के बीच कनेक्टिविटी नहीं है।