रोटरी क्लब चम्बल एवं श्रीराम मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के संयोजन में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

रोटरी क्लब चम्बल एवं श्रीराम मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के संयोजन में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

800 मरीजों का हुआ शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण

रोटरी क्लब चम्बल एवं श्रीराम मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से मुरैना क्षेत्र के नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रविवार, 10 सितंबर 2023 को सोनेराम बाबूजी की बगीची, अम्बाह बाय पास रोड़, मुरैना में किया गया। मैडिकल शिविर में ग्वालियर से शामिल हुऐ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें शामिल हुए डॉक्टरों में –
– डॉ. सुरजीत धाकरे – न्यूरोलॉजिस्ट
– डॉ. गरिमा यादव – स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ
– डॉ. राकेश दरबार – जनरल सर्जन
– डॉ. राजा यादव – ऑर्थोपेडिक सर्जन
– डॉ. सुनील गुप्ता – ईएनटी
– डॉ. शिवम यादव MBBS
– डॉ. दीपक अर्गल- त्वचा एवं स्वास्थ्य
– डॉ. सतीश मौर्य – जनरल फिजीशि्यन
– डॉ. अम्बरीश शर्मा – फिजीयोथैरेपिस्ट
– डॉ. मयंक शर्मा- जनरल फिजीशि्यन ने अपनी सेवायें प्रदान की । रोटरी क्लब चम्बल के सचिव अभय परमार ने इस निरीक्षणीय कार्यक्रम का हार्दिक स्वागत किया और इसे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनके संवाददाता दृष्टिकोण का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस कैम्प के माध्यम से मुरैना चम्बल क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। श्रीराम मल्टी स्पेशिल्टी अस्पताल के संचालक श्री संजय यादव तेजेन्द्र खेडा, और राजकुमार यादव उदल सिंह बुदेला ने इस नोबल पहल के समर्थन में अपना साथ दिया और सभी चिकित्सकों और समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति अपने संवाददाता सहकर्मी व रोटरी क्लब चम्बल के साथ काम करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस शिविर में कुल मिलाकर करीब 800 मरीज़ों का निःशुल्क प्रशिक्षण किया गया और क़रीब 200 मरीज़ों की ECG एवं खून की जाँच निःशुल्क की गई।
रोटरी क्लब चम्बल से सौरभ गुलाटी, चेतन कपूर, कौशल सिंघल, गोरव मित्तल, वरूण मित्तल, सूरज बंसल, सोनू गोयल, कमल किशोर गोयल (के.के), अनूप सिंघल, राहुल जैन, रोहित शिवहरे, अनिल शिवहरे, आशू श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, अंकित जैन, रितिक अग्रवाल, मयंक श्रीवास्तव आदि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button