लायन्स क्लब ग्वालियर आर्यन का शपथ ग्रहण समारोह
लायन्स क्लब ग्वालियर आर्यन का शपथ ग्रहण समारोह
लायन्स क्लब ग्वालियर आर्यन का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 09/09/2023 को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुंबई से पधारे मुख्य अतिथि लायन पंकज मेहता, इंटरनेशनल डायरेक्टर Endorsee द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलवाई गई. लायन तृप्ति पांड्या डायरेक्टर, लायन डॉ मीरा जैन अध्यक्ष, लायन दीपाली सक्सेना सचिव, लायन नूपुर गोयल कोषाध्यक्ष, लायन रन्नो पथरोलीया उपाध्यक्ष, लायन किरण सोनी सह सचिव तथा लायन ऍड्वोकेट कल्पना जैन ने सह कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की. इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर, लायन सुनील गोयल, प्रथम सह प्रान्तपाल लायन सुनील अरोरा तथा क्लब मेंटर लायन मनवीर सिंह सेठी मौजूद थे.