फाइटर प्लेन ने भोपाल के आसमान पर आठ सौ फीट से दिखाए ताकत
फाइटर प्लेन ने भोपाल के आसमान पर आठ सौ फीट से दिखाए ताकत
आसमान में ताकत देखकर हैरान रह गए राजधानीवासी
भोपाल। ताकत में इजाफा होना देश के लिए गौरव की बात है। इसी भाव से इन दिनों राजधानी भोपाल में एयर फोर्स के जवान अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हालांकि 30 सितंबर को एयर-शो का फाइनल है किंतु उसके पहले तीन दिन का रिहर्सल है जिसके अंतर्गत बुधवार को दूसरे दिन भी यह क्रम जारी रहा। 800 फीट की ऊंचाई पर फाइटर जेट्स हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी।मिराज, तेजस, जगुआर के शौर्य को देख लोग रोमांचित हो उठे। बड़ा तालाब, भोज ब्रिज, वीआईपी रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही।
वायुसेना मना रहा अपनी स्थापना का पर्व –
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा। इस एयर-शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। इसके लिए मंगलवार से बोट क्लब पर लड़ाकू विमान रिहर्सल कर रहे हैं। रिहर्सल के चलते राजा भोज एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स को री-शेड्यूल करना पड़ा है।
29 सितंबर को होना है फुलड्रेस रिहर्सल
30 सितंबर को फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई – 30, मिराज – 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलिकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक, एचएएल ध्रुव) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम परफॉर्म करेगी। इससे पहले 29 सितंबर को फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल होगी। एयर शो में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एयर-शो कार्यक्रम में शामिल होंगे।