वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह शुक्रवार को
वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज भोपाल की तत्वधान में शुक्रवार 24 नवम्बर 2023 को श्याम 4 बजे से जे के अस्पताल कॉन्फ्रेस हाल परिसर कोलार रोड भोपाल स्थित दीपावली मिलन समारोह एवं सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी का पूजन अर्चन कथा पाठ हवन आरती की जाएगी एवं दीपावली पर्व की समाज जन द्वाराएक दूसरे को बधाई प्रेषित करेंगे कार्यक्रम के यजमान प्रकाश मालवीय एवं प्रगति मालवीय रहेंगे साथ में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के जीवन प्रसागिता पर विष्णु जायसवाल द्वारा रोशनी डाली जाएगी काव्य पाठ किया जाएगा तो दीप नृत्य संगीता चौरागडे द्वारा किया जाएगा इसी प्रकार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलचूरी रत्न श्री जयनारायण चौकसे ,श्रीमती पूनम चौकसे एल एन सी टी समूह के सस्थापाक ,समिति की अध्यक्ष कल्पना राय,कलार समा घीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम शिवहरे कलचूरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय सहित अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित रहेंगे।अन्त में प्रसादी भोजन की भी व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है।