सीएम की गृह विधानसभा में गेंहू भंडारण घोटले की ईओडब्‍ल्‍यू से जांच की मांग दिग्विजय ने की पूर्व सीएम ने राज्‍यपाल को पत्र लिख्‍कर की है जांच की मांग

सीएम की गृह विधानसभा में गेंहू भंडारण घोटले की ईओडब्‍ल्‍यू से जांच की मांग दिग्विजय ने की पूर्व सीएम ने राज्‍यपाल को पत्र लिख्‍कर की है जांच की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखकर सीएम शिवराज के गृह वधिानसभा बुधनी में हुए 100 करोड़ के गेहूं भंडारण घोटाले की लोकायुक्त व राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो से जांच कराए जाने की मांग की है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि इस घोटाले में दिलचस्प यह है कि सत्ताधारी दल के करीबी वेयर हाउस मालिकों को लाखों रूपए का फायदा पहुंचाया गया। इसके लिए मैं करोड़ों रूपए के गेहूं को घुन जाने तक गोदामों में रखा रहने दिया गया। फिर वहां से हटवाकर शासकीय गोदामों में पटक दिया गया।
पत्र से बढेगी सियासत
पूर्व सीएम के पत्र से प्रदेश में एक बार फिर सियासत बढ सकती है। क्‍योंकि यह पत्र चुनाव से एन वक्‍त पहले लि खा गया है। माना जा रहा है कि यह पत्र एक प्रकार से चुनावी समीकरण को ध्‍यान में रखकरही लि खा गया है। ऐसे में देखना यह दिलचस्‍प होगा कि इसका कितना प्रभाव आने वाले चुनावों में पडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button