(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने से खुश हैं श्रीमती नीरज
(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने से खुश हैं श्रीमती नीरज
मुरैना 14 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् महिलाओं के खाते में जून माह से लगातार हर महीने की 10 तारीख को राशि भी अंतरित कर दी जाती है।
अम्बाह जनपद पंचायत के ग्राम घुरघान की निवासीश्रीमती नीरज ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियों से भर दिया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में 250 रूपये की राशि भेजी। इससे बड़ी सहूलियत हो गई है। अब वह भी खुशियों से सारे त्यौहार मना पा रहीं हैं। श्रीमतीनीरज ने कहा कि अब प्रतिमाह 1250 रूपये मिलने वाली राशि से बच्चों के पोषण आहार के आने वाले खर्च में मदद मिलेगी। बच्चे का भविष्य संवारने में यह राशि उपयोगी होगी। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं, जिन्होंने महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का संचालन किया।
डी.डी.शाक्यवार