भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की बजाय खुद संरक्षण देते हैं सीएम – कमलनाथ
d
दिल्ली में बने मप्र भवन की गुण्वत्ता पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
भोपाल। दिल्ली में बने ‘मध्यप्रदेश भवन’ को लेकर चर्चाएं थम नहीं रहीं हैं बल्कि और जोर पकड रही हैं। दरअसल बीते दिनों उस भवन की गुण्वत्ता को लेकर सवाल खडें किए थे। बता दें कि भवन की निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर प्रदेश के आवास आयुक्त ने सरकार को एक पत्र लिखा जिसके बाद एक जांच दल भी गठित कर दिया गया है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, बल्कि हर काम में भ्रष्टाचार करते हैं।
कमलनाथ ने घेरा शिवराज को –
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं करते, बल्कि हर एक्शन में भ्रष्टाचार करते हैं। मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है। दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है। मैंने जब दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन की आधारशिला रखी थी तो किसी भी प्रदेश का सबसे सुंदर भवन बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन शिवराज जी ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। सरकारी अधिकारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। अभी तो सिर्फ कुछ मदों में भ्रष्टाचार सामने आया है, ईमानदारी से जांच होगी तो यह भ्रष्टाचार का स्मारक साबित होगा। इनका कोई काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं हो सकता। सचिवालय से लेकर देवालय तक और विद्यालय से लेकर चिकित्सालय तक शिवराज जी का एक ही मंत्र है: पैसा दो, काम लो।’