ग्राम पंचायत हड़वासी में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहतघर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल संग्रहित कर रैली निकाली
d
जिले में 31अक्टूबर तक ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम आयोजित होगा
मुरैना 01 सितम्बर 2023/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र मुरैना ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का द्वितीय चरण 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2023 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा।जिसके तहत शुक्रवार को हड़वासी युवा मण्डल के सहयोग से ग्राम पंचायत हड़वासी में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत ग्राम में अमृत कलश लेकर घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल संग्रहित कर रैली निकाली गई।
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने बताया कि 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक गॉव में उत्सव के माहौल मनाते हुए घर-घर से मिट्टी या चावल अमृत कलश में एकत्रित किया जायेगा। अमृत कलश में संग्रह के दौरान टोली को ढ़ोल नगाड़ों के साथ गॉव में रैली निकालकर आयोजन किया जायेगा। गॉव में सामूहिक पंचप्रण की शपथ दिलाई जायेगी। स्कूल में शिलाफलकम लगाना एवं वीरों का सम्मान आदि प्रोग्राम किये जायेंगे। 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक गॉव से आये हुए अमृत कलश को ब्लॉक स्तर पर अमृत कलश में एकत्रित किया जायेगा। जिसमें उस दौरान उत्सव के माहौल का निर्माण करना एवं ब्लॉक स्तर पर वीरों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रमों में एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाईड के स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी सेविका एवं अन्य युवाओं महिलाओं को सम्मिलित किया जायेगा। 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम अवसर पर परीक्षत शर्मा, दीपक शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, बिनोद एवं युवा मण्डल से युवा, महिला एवं ग्रामवासी आदि सभी लोग उपस्थित थे।