(खुशियों की दास्ताँ) मुख्यमंत्री ने दी हौंसलों की उड़ान: गौरव सिंह जादौनअब स्कूटी से जायेंगे कॉलेज

d

मुरैना 01 सितम्बर 2023/हायर सेकेण्डरी स्कूल रजौधा के छात्रगौरव सिंह पुत्र भारत सिंह जादौन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुये कहा है कि मामा ने हौंसलों की उड़ान दी है। जिससे हम अगला भविष्य अच्छी तरह से गढ़ सकेंगे।स्कूटी पाकर समय की बचत और पढ़ाई में भी अच्छा मन लगेगा।

रजौधा निवासी गौरव सिंह जादौन ने बताया कि उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा बायोलॉजी के साथ विद्यालय में टॉपर किया।प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा ने स्कूटी योजना के अन्तर्गत मुझे स्कूटी प्रदान की है।

गौरव सिंह जादौन ने बताया कि यदि मुख्यमंत्री मामा उसे स्कूटी प्रदान नहीं करते तो उसे कॉलेज एवं कोचिंग क्लास पढ़ने के लिए पैदल जाना पड़ता। पैदल जाने के कारण उसे कॉलेज पहुंचने में देर होती। स्कूटी मिलने से उसे अपना भविष्य उज्जवल करने में बहुत मदद मिलेगी। अब वह कॉलेज एवं कोचिंग क्लासेस समय पर स्कूटी से जायेगा।  स्कूटी मिलने पर गौरव के मन का उत्साह एवं उमंग देखते ही बनता था, उसने कहा कि मुख्यमंत्री मामा ने आज भांजों को भी स्कूटी प्रदान करउनकी हौंसला अफजाई की है। गौरव सिंह जादौन ने कहा कि अब वह पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अध्ययन करेगा, तथा मेरिट अंकों के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखेगा। उसने कहा कि अब मुझे हौंसलों की उड़ान मिल गई है, इसलिये मुख्यमंत्री मामा को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

डी.डी.शाक्यवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button