आज से CUET PG exam के एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट पर क्लिक करें और डाउनलोड करें..

आज से CUET PG exam के एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट पर क्लिक करें और डाउनलोड करें..

अगर आप यूजी के बाद पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से आज, 07 मार्च, 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी (Common University Entrance Test-Postgraduate) एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी होंगे। इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट स्वयं पोर्टल पर लॉगइन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि CUET PG 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 दिसंबर, 2023 को शुरू हुआ था और पहले 24 जनवरी और इसके बाद बढ़ाई गई लास्ट डेट के अनुसार 31 जनवरी, 2024 को समाप्त होना था, लेकिन बाद में कैंडिडेट्स के एक और मौका देते हुए इसे आज यानी कि 7 फरवरी, 2024 कर दिया गया है।

इस परीक्षा को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। CUET PG परीक्षा को हल करने का समय पहले 2 घंटे (120 मिनट) का था, अब उसे घटाकर 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाता है।

संभावना है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सीयूईटी UG परीक्षा 2024 के लिए भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 26 मार्च, 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए उम्मीदवार एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card खुद कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी डिटेल फिल करनी है।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

वहीं, अगर किसी भी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में किसी तरह की मिस्टेक होगी तो वेबसाइट एनटीए की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल पर संपर्क करके ठीक करवा सकेंगे। आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज सहित अन्य कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा।

Back to top button