प्रदेश के वि धान सभा चुनाव में कांग्रेसके दिग्गी के पास 66 सीटों की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान के सामने 86 सीटों पर चल रहा है तगडा मंथन
प्रदेश के वि धान सभा चुनाव में कांग्रेसके दिग्गी के पास 66 सीटों की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान के सामने 86 सीटों पर चल रहा है तगडा मंथन
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से हार रही सीटों पर कांग्रेस की स्थिति को समझने और जिताऊ उम्मीदवारों को खोजने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह को सौंपी गई थी। दिग्विजय सिंह प्रदेश की कुल 66 सीटों के दौरे करके अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को दो महीने पहले सौंप चुके हैं। इनमें से अभी 35 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी हैं।
फाईनल हो सकता है आज नाम –
माना जा रहा है कि आज मध्यप्रदेश की बाकी 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं। कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवार घोषित किए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य और मप्र पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं।