कांग्रेस के दावे और वादे दोनों झूठे हैं : नरेन्द्र सिंह

जनता का भविष्य विकसित, सुनिश्चित करने के लिये भाजपा की सरकार बनेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

– केंद्रीय मंत्री तोमर, सिंधिया सहित सांसद शेजवलकर सहित भाजपा प्रत्याशियों एवं नेताओं ने किया मतदान
ग्वालियर। चुनावी रैलियों के बाद आज मतदान के दौरान पूरे मध्यप्रदेश में स्पष्ट नजर आ रहा है कि भाजपा के पक्ष में वातावरण चल रहा है और हम भारी बहूमत से विधानसभा चुनाव जीतेगे और मध्यप्रदेश में भाजपा की पुन: सरकार बनेगी। जब तक चुनावों के परिणाम नहीं आ जाते तब तक कोई भी दावा कर सकता है लेकिन कांग्रेस के दावे और वादे दोनों झूठे हैं। यह बात केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिमनी से विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने मतदान करने के बाद कही। मतदान करने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। जनता का भविष्य विकसित और सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरार स्थित बीईओ कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक बारादरी चौराहे मुरार पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर में मतदान किया।
मतदान करने के बाद केन्द्रीय मंंत्री और एवं प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के दावे और वादे दोनों झूठे हैं। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा चारो तरफ भारतीय जनता पार्टी को समर्थन है। पूरे प्रदेश में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन सबके कारण एक अभूतपूर्व लहर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा जब तक कोई रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक कोई भी दावा कर सकता है लेकिन कांग्रेस के दावे और वादे झूठे हैं।
मतदान करने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्ण बहूमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री बनाये जाने के एक सवाल के जवाब में श्री सिंधिया ने कहा कि मैं प्रगति और विकास की रेस में हूं। मैं जनता का भविष्य सुनिश्चित और विकसित करने की रेस में हूँ। उन्होंने कहा प्रजातंत्र में हम अपनी भूमिका निभायें।
शुक्रवार को हुये मतदान में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने तेरहपंथी धर्मशाला नई सड़क मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने खादी ग्राम उद्योग भवन जीवाजी गंज में मतदान किया।
इसके साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री प्रदेश शासन के गृहमंत्री एवं दतिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी, दतिया, ग्वालियर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शा. बालक उच्चतर मा. विद्यालय, शिक्षा नगर, तानसेन नगर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माया सिंह ने जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर में एव ंप्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कुम्हरपुरा स्थित कबीर आश्रम, ग्वालियर महानगर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने माधव कॉलेज, ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने रिछारीकलां गांव में मतदान किया। वहीं संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर संदीप जैन परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों व शहर के वरिष्ठ नागरिक, प्रबुद्धजन, पत्रकार, समाजसेवियों ने भी मतदान में बढचढ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button