भाजपा और कांग्रेस के बीच वादे , इरादे को लेकर घमासान मोदी और खरगे की सभाओं से गरमायेगी प्रदेश की सियासत

भाजपा और कांग्रेस के बीच वादे , इरादे को लेकर घमासान मोदी और खरगे की सभाओं से गरमायेगी प्रदेश की सियासत

आनंद शुक्‍ल । मध्‍य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में इन दिनों सियासी हुक्‍मरान धर्म्‍ और अधर्म के बीच की लडाई बताने में लगे हुए हैं। सही मायनों में इस चुनाव को देखा जाये तो एक ओर जहां वादों की झडी लगी हुई है वहीं दूसरी ओर इरादों को लेकर नये मंतव्‍य गढे जा रहे हैं । ऐसे में प्रदेश की भोली भाली जनता महसूस करने लगी है कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की नहीं बल्कि वादों और इरादों का महासमर बन चुका है।चुनावी बिगुल बजने के बाद हर सियासीदल एक दूसरे पर जबरदस्‍त हमलावर तो हैं लेकिन वे पशोपेस में भी हैं कि आखिर प्रदेश का मतदाता है किध्‍र। मध्‍य प्रदेश्‍ में एक बात खास है कि यहां की संभागों की स्थिति अलग अलग है क्‍योंकि वहां की तासीर अलग है। भाजपा अपनी उपलब्ध्यिां गिना रही है तो कांग्रेसउसकी खामियां गिनाकर मतदाता को अपनी ओर झुकाने में लगी है। सच बात यह भी है कि सियासी दलों ने चुनावी वैतरणी पार करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। कमोवेश सभी दलों दलों रूठने वालों की संख्‍या ज्‍यादा ही है कम नहीं । ऐसे में आलाकमान के सामने समझाईश के सिवाय कुछ बचा भी नहीं है। क्‍योंकि कांग्रेस और भाजपा के छत्रपों को पहलेसे ही पता था कि उनके कार्यकर्ता नाराज हैं लेकिन बात किसी ने नहीं की। अब बात मुहाने पर आ गई तो मान मनोवल की गति तेज हो गई है। जिसकी जितनी पैठ उतनी मान हो जायेगी, वरना सब राम भरोसे।

अभी मौजूदा हालात ये है कि मतदान के समय अब कम बचे हैं ऐसे में अब प्रचार की गति और तेज पकड ली है। भाजपा और कांग्रेस की जंग में बसपा और आप के साथ निर्दलीय भी मैदान में आ डटे हैं।देखना यह दिलचस्‍प होगा कि आखिर में किसके पाले में जीत जाती है। अभी के हालातों पर गौर करें तो बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी सहित तमाम पार्टिंयों के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे होने वाले हैं।

केद्रीय नेताओं के होने हैं दौरे 
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 4 नवंबर को आ रहे हैं। प्रियंका गांधी 8 और 9 नवंबर को एमपी आएंगी। बसपा प्रमुख मायावती 5 दिनों में नौ बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगी।

प्रस्‍तावित कार्यक्रम इस प्रकार है 
पीएम मोदी की 4 नवंबर को रतलाम और सिवनी में सभा प्रस्तावित है। पीएमओ की ओर से इन दोनों सभाओं की अधिकृत मंजूरी आना बाकी है। मल्लिकार्जुन खड़गे बालाघाट के कटंगी और डिंडोरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे। 8 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इंदौर के सांवेर और खातेगांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इसके अगले दिन 9 नवंबर को उनकी रीवा में जनसभा प्रस्तावित है।

बीएसपी भी पीछे नहीं है 
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती मप्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल नौ जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मायावती 6, 7, 8, 10 और 14 नवंबर को एमपी के दौरे पर रहेंगी।

5 दिन में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगी-

6 नवंबर: अशोकनगर (मुगावली), निवाड़ी में जनसभा।
7 नवंबर: सागर-दमोह और छतरपुर में जनसभा।
8 नवंबर: सतना और रीवा में जनसभा।
10 नवंबर: दतिया (सेंवड़ा) में जनसभा।
14 नवंबर: भिंड और मुरैना में जनसभा।

ऐसी है पार्टी उम्मीदवारो की सूची
भाजपा और कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बसपा ने 178, सपा ने करीब 60, आम आदमी पार्टी ने 66 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने करीब 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वास्तविक भारत पार्टी, जनहित पार्टी, विंध्य विकास पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआई जैसे दलों ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button