मुख्यमंत्री 1 फरवरी को मुरैना आयेंगे : कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

मुख्यमंत्री 1 फरवरी को मुरैना आयेंगे : कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 फरवरी 2024 को मुरैना आयेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिये इसके लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे है।

जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पुलिस कर्मचारियों की तैनाती, ट्रेफिक, पार्किंग, हेलीपेड, समर हाउस, कार्यक्रम स्थल और कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। कमांडेट 5वीं बटालियन श्री विनीत जैन आवश्यकतानुसार हेलीपेड की व्यवस्था देंखेगे।

समर हाउस मुरैना में व्हीआईपी आगुन्तको के लिये गुणवत्तायुक्त स्वल्पहार, ग्रीन-टी, मिनरल वाटर, गर्म पानी आदि आवश्यक व्यवस्थायें देखेंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले कार्यक्रम स्थल (मंडी प्रांगण) के नोडल अधिकारी रहेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रभूषण प्रसाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी एवं प्रोटोकॉल, कलेक्ट्रेट के नोडल अधिकारी रहेंगे।

आयुक्त नगर पालिक निगम मुरैना श्री देवेन्द्र सिंह चौहान को हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल, कलेक्ट्रेट भ्रमण के दौरान प्रयुक्त स्थलों, मेनरोड़, साफ-सफाई, चूना, फायर बिग्रेड, पेयजल के लिये टेंकर, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मार्गो पर सांकेतिक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार को संपूर्ण वाहन व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिये आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता, इसके साथ ही वाहनों की सूची मय स्टाफ सत्यापन हेतु पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री हरिओम अग्रवाल को नक्शा, लेआउट, बेरिकेटिंग, हेलीपेड, रास्ते की मरम्मत, सौफा, कुर्सी आदि की व्यवस्था सौंपी है।

विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री श्री पीके शर्मा को विद्युत व्यवस्था, खुले वायरों के संबंध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना रहेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसएल बाथम को पेयजल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर टेंकर, मिनरल वाटर, डस्टबिन की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा टीम, एम्बूलेंस आदि की व्यवस्थायें सौंपी गई है।

जिला आवकारी अधिकारी श्री जेएस गुर्जर को क्रू संबंधी व्यवस्थायें, सहायक संचालक उद्यान श्री अशोक कोशिक को बुके की व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री संजीव शर्मा को सर्किट हाउस मुरैना, सभा स्थल पर ग्रीन हाउस, व्हीआईपी आगुन्तकों के लिये आवश्यक स्वल्पहार, ग्रीन-टी आदि की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की देखरेख, आवश्यक ड्यूटी लगाना, ई-गर्वेनेंस श्री मनीष शर्मा को समर हाउस एवं मुख्यमंत्री को प्राप्त होने वाले आवेदनों को एकत्रित कर कम्प्यूटराइज्ड के माध्यम से ऑनलाइन कराना, कलेक्टर स्टेनो श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत के स्टेनोग्राफर श्री पंकज वर्मा को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक का कार्यवाही विवरण तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

समस्त अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का तत्काल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। कार्य की प्रगति का पालन प्रतिवेदन 31 जनवरी बुधवार को अनिवार्यतः प्रस्तुत करें। अधिकारी कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिये आवश्यक कार्यवाही तथा की गई कार्यवाही से समय-समय पर कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर को अवगत करायेंगे।

Back to top button