मुख्यमंत्री श्री चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज मुरैना में
मुख्यमंत्री श्री चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज मुरैना में
कैलारस, जौरा, छैरा, सुमावली और मुरैना की जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे शामिल
मुरैना 07 सितम्बर 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 08 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से विमान द्वारा दोपहर 1ः40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2ः25 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 2ः30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 2ः50 बजे मुरैना जिले के कैलारस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कैलारस में जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होंगे। वहां से वे जन आशीर्वाद रथ से लोगों का अभिवादन करते हुये जौरा, छैरा, सुमावली और मुरैना पहुंचेंगे। आप यहां जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि 9 बजे मुरैना से सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। वे रात्रि 10 बजे ग्वालियर पहुंचने के उपरांत रात्रि 10.5 बजे प्लेन से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।