मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
मुरैना 07 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना जिले में भ्रमण पर रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने 8 एवं 9 सितम्बर को जिला अधिकारियों को उनके भ्रमण कार्यक्रम के समय दायित्व सौंपे है।
जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान को भ्रमण के समय रूट पर आवश्यक पुलिस बल, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती करेंगे। अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद संपूर्ण कार्यक्रम के प्रॉटोकॉल, कानून व्यवस्था एवं कार्यक्रम के नोडल रहेंगे। आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान भ्रमण रूट मार्गो पर मरम्मत, साफ-सफाई, सभा स्थल, पेयजल, बेरिकेटिंग, मेन रोड़, कार्यक्रम स्थल पर चूना, फायर बिग्रेड, टेंकर, सांकेतिक निशान, चलित शौचालय आदि की व्यवस्था देंखेगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार संपूर्ण वाहन व्यवस्था एवं ट्राफिक प्रभारी से रूट प्लान आदि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को ग्रामीण क्षेत्र के समस्त भ्रमण रूट के मार्गो की मरम्मत, शहरी क्षेत्र मुरैना के सभा स्थल, बेरिकेटिंग, सर्किट हाउस कक्षों की व्यवस्था, कैलारस में हेलीपेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री को मुख्यमंत्री के रूट पर 15 फीट ऊँचे वायर, निर्वाध विद्युत सप्लाई एवं साथ में विद्युत कर्मचारी मय उपकरण के साथ उपस्थित रहेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री को पार्किंग स्थल पर पृथक-पृथक पेयजल की व्यवस्था, पानी के टेंकर, मिनरल वाटर, डस्टबिन आदि की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के भ्रमण के समय चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम, विशेष आवश्यक औषधी उपकरण, एम्बूलेंस, ब्लड ग्रुप यात्रा के साथ चलना सुनिश्चित करेंगे। जिला चिकित्सालय में विशिष्ट आगुन्तकों एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे। व्हीआईपी आगुन्तकों के लिये स्वल्पहार, भोजन, मेडीकल टीम पृथक-पृथक से जांच करने को लिये साथ रहेंगे।
जनसम्पर्क विभाग मीडिया, प्रचार-प्रसार, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला आवकारी अधिकारी को क्रू संबंधी व्यवस्था एवं सुरक्षा स्टॉप के लिये होटल में आवश्यकतानुसार कक्ष आंवटित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को हेलीपेड, सर्किट हाउस एवं पृथक-पृथक से माला बुके की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी को सर्किट हाउस मुरैना एवं सभास्थल के ग्रीन हाउस में व्हीआईपी आगुन्तकों को स्वल्पहार, ग्रीन-टी, मिनरल वाटर, गर्म पानी, स्वल्पहार की व्यवस्था सौंपी गई है तथा जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस और सहायक प्रबंधक ई-गर्वेनेंस को सर्किट हाउस मुरैना, सभास्थल पर आईटी व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री को प्राप्त होने वाले आवेदनों को एकत्रित करना, आवेदनों को कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कार्यपालिक मजिस्ट्रेट
अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ को सबलगढ़ भ्रमण में नेपरी तक कानून व्यवस्था, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, हेलीपेड की व्यवस्थायें, एसडीएम जौरा को जौरा क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्ला निवास से अशोक यादव के मकान तक कानून व्यवस्था, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसडीएम मुरैना को मुरैना अनुविभाग के अन्तर्गत बेरियर चौराह से जनसभा स्थल, मुरैना की सीमा तक कानून व्यवस्था, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम अम्बाह को अम्बाह क्षेत्र के तिराह से बुधारा तक कानून व्यवस्था, हेलीपेड, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, श्रीमती वंदना जैन सभा स्थल मुरैना में मंच के आसपास कानून व्यवस्था और संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी नाडिया एवं श्री शुभम शर्मा को मुरैना में सभा स्थल पर व्हीआईपी सेक्टर में कानून व्यवस्था, सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करेंगे।