अवकाश के दिन भी जमा होगें उम्मीदवारों के आवेदन
अवकाश के दिन भी जमा होगें उम्मीदवारों के आवेदन

भोपाल। राजधानी भोपाल में 25 अक्टूबर बुधवार को स्थानीय अवकाश होने के कारण विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी। आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है।जानकारी के मुताबिक बुधवार को कई निर्दलीय नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि 26 अक्टूबर के बाद बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन भरने की संभावना है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अब तक भोपाल मध्य विधानसभा से ही एक नामांकन दाखिल हुआ है। बाकी विधानसभाओं में एक भी नामांकन नहीं भरा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले के लिए राज्य शासन के दशहरा के दूसरे दिन यानी दुर्गा विसर्जन (25 अक्टूबर) के स्थानीय अवकाश का चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित स्थलों पर नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
निर्दलीय के रूप में एक नामांकन आया
21 अक्टूबर से नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन भोपाल मध्य विधानसभा से देवेंद्र प्रकाश मिश्रा ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने चुनाव चिह्न ‘चप्पल’ मांगा है। वे पिछले चुनाव में भी इसी विधानसभा से निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे।
30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे
30 अक्टूबर तक रोज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। वहीं, 31 अक्टूबर को उनकी जांच होगी। नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब यूं तो 6 दिन बाकी है, लेकिन इनमें से 2 दिन शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सिर्फ 4 दिन ही मिलेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर से ही नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दी थी।
भोपाल में कुल 7 विधानसभा मतदाता हैं 20.86 लाख
चुनाव में भोपाल की 7 विधानसभा के 20 लाख 86 हजार 569 मतदाता वोट डालेंगे। 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 27 हजार वोटर्स हैं, जबकि 8 हजार दिव्यांग वोटरों के लिए हर मतदान केंद्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घरों से भी लाने ले जाने की व्यवस्था रहेगी।
जिले के कुल मतदाताओं में 10 लाख 74 हजार 376 पुरुष और 10 लाख 11 हजार 681 महिला मतदाता हैं। 174 अन्य यानी थर्ड जेंडर हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गोविंदपुरा में 3 लाख 92 हजार 905 हैं। वहीं, सबसे कम भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 2 लाख 31 हजार 849 मतदाता हैं।