घर-घर से मिट्टी संग्रहित कर युवाओं ने गांव-गांव में जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख
घर-घर से मिट्टी संग्रहित कर युवाओं ने गांव-गांव में जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख
मुरैना 08 सितम्बर 2023/आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ के द्वितीय चरण के अंतर्गत युवाओं ने गांव-गांव में अभियान चलाकर जिले के लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की। अभियान के तहत युवाओं ने उत्सवी माहौल में रैलियां आयोजित कर फूल मालाओं से सजे कलश में घर-घर से चावल, मिट्टी का संग्रहण किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई। देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए लाखों गुमनाम वीर वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों और नायकों के बलिदान की याद में चलाए जा रहे इस महाअभियान में चम्बल अंचल की माताओं-बहनों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले भर में इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय में संचालित एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के स्वयं सेवकों के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें लोगों द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारी की जा रही है।
अभियान की इसी कड़ी में गुरुवार को अम्बाह के जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी संग्रहण कर पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुमिता चौहान, सहायक प्राध्यापक वासुदेव त्यागी, रासेयो अधिकारी हरिओम शर्मा, विजय शर्मा, एनवाईवी गनपत सिंह तोमर, सचिव शशांक शर्मा, पत्रकार भीमसेन तोमर मौजूद थे। पोरसा में एनवाईवी अमन भदौरिया के नेतृत्व में नागाजी तालाब पर ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों से कलश में मिट्टी एकत्रित की और पंचप्रण की शपथ दिलाई।