कै.माधवराव की पुण्यतिथि पर हुई भजन संध्या,गायकों ने स्वर से दी श्रद्धांजलि
कै.माधवराव की पुण्यतिथि पर हुई भजन संध्या,गायकों ने स्वर से दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके पुत्र केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके परिजनों और तमाम राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा कै. सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। स्व. सिंिधया की पुण्य तिथि में शनिवार की शाम छत्री पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे, बेटा महाआर्यमन सहित पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, भाजपा नेता प्रभात झा विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं। भजन संध्या में प्रख्यात गायक राजेन्द्र पारिख, डॉ. पारुल बाटिल (गागिल) एवं विनीता (वैशाली विपट) ने एक के बाद एक भजन गाकर अपने स्वर से स्व. माधवराव सिंधिया को सच्ची श्रद्धांजलि दी। भजन संध्या के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज भजन संध्या थी जो हर साल हम अपने पिता की स्मृति में करते हैं। हमारी यही कामना है कि जो विकास प्रगति के लिए हम सब संकल्पित है। उस विकास और उन्नति के रास्ते पर हम सब चलें। प्रदेश में खुशहाली हो। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास के पर्याय स्व. माधवराव सिंधिया थे। उनकी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने यानी विकास को श्रद्धांजलि देने आए थे।
प्रख्यात गायकों ने भजन से किया कै. माधवराव को याद
स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर अम्मा महाराज की छत्री पर शनिवार शाम को भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें प्रख्यात गायक राजेन्द्र पारिख, डॉ. पारुल बाटिल (गागिल) एवं विनीता (वैशाली विपट) ने अपने-अपने अंदाज में भजन की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही नदी गेट स्थित माधवराव की प्रतिमा से माधव ज्योति यात्रा आरंभ होकर इंदरगंज, अचलेश्वर होते हुए अम्मा महाराज की छतरी पहुंची।
कांग्रेस नेताओं ने कै. सिंधिया को दी पुष्पांजलि
शनिवार सुबह भाजपाइयों से पहले कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता चन्द्रमोहन नागौरी सहित अन्य नेता छत्री मैदान पहुंचे और माधवराव सिंधिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कुछ देर प्रार्थना भी की है।
एमआईटीएस में आयोजित हु्आ रक्तदान शिविर
ग्वालियर। कै. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर एमआईटीएस कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर कै. सिंधिया को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व आईएएस प्रशांत मेहता सहित संस्था के लोग उपस्थित थे।