मुजफ्फरपुर में आर्मी अफसर की 13 साल की बेटी का अपहरण, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में आर्मी अफसर की बेटी का अपहरण हो गया. पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. वह अपने प्रेमी के साथ थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. लड़की नाबालिग है और 13 साल की है. आरोपी प्रेमी उसे दिल्ली ले जाने की फिराक में था. CCTV कैमरों की मदद से आरपीएफ ने आरोपी को जंक्शन से गिरफ्तार किया है. जिले के अहियापुर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का कसे दर्ज है. पुलिस का कहना है कि 164 के बयान के बाद मामले में होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने दोनो को अहियापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. युवक छात्रा को प्रेम प्रसंग में फंसाकर ले जा रहा था. लड़की ट्रेन पकड़ कर अपने साथी युवक के साथ निकलने वाली थी, इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने CCTV फुटेज में उसे प्लेटफार्म पर एक युवक का साथ देखा इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रोक लिया.

30 जनवरी से गायब थी लड़की
छात्रा के साथ धाराएं युवक उसके नानी के गांव का रहने वाला है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. छात्रा के गायब होने के बाद 30 जनवरी को उसके परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण कि शंका जताते हुए FIR दर्ज कराई थी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जिला पुलिस अलर्ट पर थी. आर्मी इंटेलिजेंट की टीम भी सुराग ढूंढ रही थी. आरपीएफ इंसेक्टर ने बताया कि आरोपी सौरभ शिवहर जिले का रहने वाला है. शेखपुर ढाब के रहने वाले एक आर्मी मैन ने सौरभ औऱ आकाश पर 13 वर्षीय कुशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हए FIR दर्ज कराई थी.

लड़के के साथ प्लेटफॉर्म पर पकड़ी
अहियापुर थाना आरपीएफ को व्हाट्सएप्प पर फोटो शेयर किया था. आरपीएफ निगरानी कर रही थी. फोटो के आधार पर CCTV निगरानी करते हुए एक लड़की को जंक्शन के प्लेटफॉर्म 4-5 पर एक लड़के के साथ जाते हए देखा गया. इसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया. पूछताछ के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अहियापुर थाना को सूचना दिया. केस के अनुसंधानकर्ता सोनू गुप्ता जंक्शन पर पहुचे जहां आरपीएफ ने किशोरी और आरोपी को अहियापुर पुलिस को सौप दिया. सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन भी जंक्शन पर पहुच गए थे.

Back to top button