नशा बुरी आदत युवा नशे से दूर रहे – डॉ. दिलीप कटारे

नशा बुरी आदत युवा नशे से दूर रहे - डॉ. दिलीप कटारे

नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में शुक्रवार को नशा मुक्त पखवाडे का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कटारे ने “नशा एवं युवा“ विषय पर रोचक व्याख्यान देते हुये कहा कि नशा बुरी आदत है। यह गलत संगति से धीरे-धीरे पनपती है। युवा नशे से दूर रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में नशा मुक्ति प्ररेणादायी प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ए.एस. गहलौत ने भव्य स्तर पर नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शैलेन्द्र चौधरी ने नशा एवं आत्महत्या जैसे गम्भीर विषय पर व्याख्यान दिया।

डॉ. अलका वार्ष्णेय ने नशे से दूर रहने के उपाय बताएँ। इस अवसर पर डॉ. एल.के. प्रसाद, डॉ. संगीता तोमर, डॉ. प्रताप शाक्य, डॉ. प्रदीप सिकरवार, स्वयं सेवक जितेन्द्र राजौरिया, गिर्राज पलिया, सुषमा बाजौरिया, हैप्पी, पंकज एवं एन.सी.सी. एन.एस.एस. के स्वंय सेवकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Back to top button