प्रिंस के घर आयगा नन्हा मेहमान
प्रिंस के घर आयगा नन्हा मेहमान
बीते कुछ दिनों से प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भारती सिंह के शो में जब कॉमेडियन के सवाल का जवाब देते हुए प्रिंस ने ये कहा था कि वह जल्द बेबी का स्वागत करेंगे तब से ही ये खबर तेज हो गयी थी युविका प्रे̮ग्नन्ट् हैं। जल्द पैरेंट बनने की खबर पर प्रिंस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
रियलिटी शो से पहचान बनाने वाले प्रिंस नरूला ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए पत्नी युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर पूर्णविराम लगाया है। रोडीज के जज ने बातचीत में कहा मुझे नहीं पता ये सब रूमर्ड कैसे फैले हैं जब हमने ये न्यूज पढ़ी थी, तो हम अपने घर पर इसे पढ़कर हंसने लगे मैं ये क्लियर करना चाहूंगा कि युविका प्रेग्नेंट नहीं है अगर वो प्रेग्नेंट होती तो ये हम खुद ही बता देते।
आपको बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने एक-दूसरे को तकरीबन 2016 में डेट करना स्टार्ट किया था। ढाई साल के करीब एक-दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस नरूला 12 अक्टूबर 2018 में शादी कर ली थी।
कैसे सामने आई युविका चौधरी की प्रेग्नेंसी की न्यूज
दरअसल कुछ दिनों पहले युविका चौधरी और प्रिंस नरूला कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे भारती ने ये पूछा कि उनके घर कब गोला आ रहा है, तो इसका जवाब देते हुए प्रिंस ने कहा कि ‘जल्द ही आएगा’। प्रिंस नरूला का ये बयान सोशल मीडिया पर ऐसा छाया कि चारों और उनके माता-पिता बनने की चर्चा शुरू हो गयी।