पीलीभीत से टिकट कटने के बाद क्या कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी? कांग्रेस ने दिया ऑफर
पीलीभीत से टिकट कटने के बाद क्या कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी? कांग्रेस ने दिया ऑफर
लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका हैं जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर रहें है, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार की पांचवीं सूची जारी की। भाजपा की पाँचवीं लिस्ट सामने आने पर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कट गया है। पार्टी ने उनकी जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इस पर अब पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का मानना है कि, वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए, अगर वह कांग्रेस में आते हैं तो हमें खुशी होगी। वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं.’ उन्होंने कहा कि वरुण गांधी का टिकट इसलिए काट दिया गया क्योंकि उनका संबंध गांधी परिवार से हैं। हालांकि टिकट कटने के बाद से अभी तक वरुण गांधी का कोई रिएक्शन नहीं आया है, वो फिलहाल यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं।
वैसे सभी को इस चुनावी दौर में वरुण गांधी के फैसले का इंतजार हैं। हालांकि बयान मेें अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी के लिए किसी ऑफर का जिक्र नहीं किया है। वरुण गांधी काफी समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि इसका खामियाजा उन्हें अपनी सीट गंवाकर चुकाना पड़ा है। हालांकि, भाजपा ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा टिकट दिया है।