संक्रांति पर्व पर शिवराज ने बांटे पतंग और लडडू; नारा लगा – बहनों का सम्मान है , शिवराज सिंह चौहान है
संक्रांति पर्व पर शिवराज ने बांटे पतंग और लडडू; नारा लगा – बहनों का सम्मान है , शिवराज सिंह चौहान है

भोपाल। सियासत में कब कौन कहां होगा कहा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह की सक्रियता कम नहीं होती है । वे लगातार सक्रिय हैं। मकरसंक्रांति के पर्व पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को बधाई दी।
वे भोपाल में अपने आवास ‘मामा का घर’ पर पहुंचे बच्चों, भाई-बहनों को तिल के लड्डू, खिचड़ी खिलाई। शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों और बच्चों को पतंग भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी मामा के घर पहुंचे लोगों को अपने हाथों से लड्डू और खिचड़ी बांटी। इस दौरान बंगले पर मौजूद लोगों ने नारे लगाए- ‘लाडली बहनों का सम्मान है-शिवराज सिंह चौहान है।’
पूर्व सीएम ने सुनी समस्याएं
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम दिनों की भांति अपने आवास पर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।
इसी दौरान बुधनी से आए युवाओं ने शिवराज सिंह चौहान को ‘रन बुदनी रन’ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। पूर्व सीएम ने कहा- कि मामा का घर जनसेवा का केन्द्र है।
मामा का घर हो रहा लोकप्रिय –
ज्ञात हो कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास छोड़कर 74 बंगले स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने इस आवास को ‘मामा का घर’ नाम दिया। वे रोजाना सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे आम लोगों से मेल-मुलाकात कर समस्याओं को बखूबी सुनते हैं और समाधान भी करते हैं।