शिशुपाल बघेल बने एनएसयूआई पीजी कॉलेज इकाई दतिया के अध्यक्ष

पूर्व विधायक घनश्याम सिंह जी ने सौपा नियुक्ति पत्र
दतिया- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ राजा गुर्जर ने पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की अनुशंसा पर संगठन को विस्तार देते हुए पीजी कॉलेज दतिया में छात्रों के हित में आबाज बुलंद करने के लिए बीए द्वतीय वर्ष के छात्र शिशुपाल बघेल को अध्यक्ष मनोनीत किया है।
बुधवार को पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने शिशुपाल सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा।
शिशुपाल बघेल ने फूल मालाएं पहनाकर विधायक श्रीसिंह एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ राजा गुर्जर का स्वागत किया।
इस अवसर पर रामेंद्र गुर्जर,रतन गुर्जर,रितेश कमरिया,अंकुश पाल,अवदेश पाल,रतीराम कुशवाहा,राहुल कश्यप,निकेंद्र रावत,जितेंद्र गुर्जर,गोलू गुर्जर , शिवांशु गुर्जर,सुमित कुशवाहा, सौरभ पाल,लोकेंद्र बघेल,प्रहलाद पाल,सुमित यादव,पुष्पेंद्र गुर्जर,दिनेश कुशवाहा,प्रशांत लालू,नरेंद्र जाटव आदि ने भी विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।