मप्र में अगले दो दिन छाये रहेंगे बादल; एक बार फिर से रात का पारा गिरेगा
मप्र में अगले दो दिन छाये रहेंगे बादल; एक बार फिर से रात का पारा गिरेगा

भोपाल।मप्र में मौसम ने एक बार फिर करवट लेना शुरू कर दिया है। इसके चलते ठिठुरन बढ़ गई है। आसमान में बादल छंटते ही सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। प्रदेश के प्रमुख शहर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खंडवा और दूसरे शहरों में बुधवार सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। अगले दो दिन यानी 13 और 14 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छा सकते हैं। बारिश होने का अनुमान नहीं है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने कहा है कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश की संभावना नहीं है। दिन-रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। ज्यादातर शहरों में रात में तापमान 12 डिग्री और दिन में 25-26 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजरने के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ सकता है।
खास बात यह रही है कि मध्यप्रदेश में राजगढ़ सबसे ठंडा है। यहां रात का पारा 7.2 डिग्री दर्ज हुआ। पचमढ़ी में यह 8.8 रहा। नौगांव (छतरपुर) में न्यूनतम पारा 7.8, दतिया और रायसेन में 10-10 डिग्री रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नरसिंहपुर में 16 डिग्री रहा।