रेलवे का अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार झाँसी मंडल के उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक श्री विवेक दिवाकर व ट्रेक मैन्टेनर श्री अनुज पटेल होंगे सम्मानित

उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल के स्क्रैप निस्तारण डिपो, झाँसी में तैनात रहे उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/प्रणाली/झाँसी (वर्तमान SrDMM आगरा) को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए रेलवे के सर्वोच्च पुरस्कार अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 15 दिसंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया जाएगा ज्ञात हो कि 68 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023 के लिए संपूर्ण भारतीय रेल से 100 कर्मियों को चयनित किया गया है। इनमें से उत्तर मध्य रेलवे के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 कर्मचारी / अधिकारी पुरस्कृत किए जायेंगे, जिसमें झाँसी मंडल से एक अधिकारी श्री विवेक दिवाकर उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक तथा एक कर्मचारी श्री अनुज पटेल ट्रेक मैन्टेनर झाँसी मंडल सम्मिलित हैं |
(1). उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/प्रणाली/झाँसी श्री विवेक दिवाकर ने स्क्रैप निस्तारण डिपो, झाँसी एनसीआर में काम करते हुए, स्क्रैप की बिक्री में काफीवृद्धि की है और 31.03.2023 तक 125.11 करोड़ रूपए की बिक्री हासिल की है जो की मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 79.87% अधिक और पिछले वर्ष की बिक्री की तुलना में 23.44% अधिक है यह स्क्रैप डिस्पोजल, झाँसी में एक वित्तीय वर्ष में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है उन्होंने प्रभावी समन्वय बिठाते हुए अपनी कार्य कुशलता से 438MT से अधिक अलौह निपटारा करते हुए राजकोष में 11 करोड़ रुपया का इजाफा किया है इस वर्ष, रिकॉर्ड 5970 MT व्हील सेट भेजे जा चुके है जोकि पिछले वर्ष की कुल निपटान की तुलना में 46 % अधिक है, तथा यह पिछले 10 वर्षो में सबसे अधिक है।
(2). श्री अनुज पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल ट्रेकमैन माताटीला ने दिनांक 22.12. 2022 को 15:19 बजे देखा की किमी 1084/11-12 डाउन रोड में एक ट्रक ट्रेक के किनारे असुरक्षित रूप से फस गया है। कर्मचारी ने तुरन्त ही दौड़कर डाउन रोड में आ रही सवारी गाड़ी को प्रोटेक्शन करके रूकवाया व बड़ी दुर्घटना होने रोक लिया। कर्मचारी द्वारा रेलवे के कार्य संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन का ध्यान रखते हुऐ कुशलता पूर्वक कार्य का निर्वहन किया गया।
उपर्युक्त उत्कृट सराहनीय कार्य को देखते हुए, श्री विवेक दिवाकर एवं श्री अनुज पटेल प्रतिष्ठित “अति विशिष्ट रेल सेवा पुरुस्कार 2023” से सम्मानित किये जायेंगे ।
Exactly what I was searching for, appreciate it for posting.
Thanks for all of your efforts on this web page. Gloria loves doing internet research and it’s really easy to understand why. A number of us notice all concerning the compelling manner you deliver very useful suggestions by means of the web blog and therefore attract response from people on this issue while our girl is now starting to learn a great deal. Have fun with the rest of the year. You are always carrying out a pretty cool job.