नये सीएम मोहन यादव जल्‍द करेंगे प्रशासनिक सर्जरी; बदले जायेगें कई जिलों के एसपी और कलेक्‍टर

नये सीएम मोहन यादव जल्‍द करेंगे प्रशासनिक सर्जरी; बदले जायेगें कई जिलों के एसपी और कलेक्‍टर

भोपाल। चुनाव का प्रतिफल आने के लंबे समय बाद आखिरकार प्रदेश को मोहन यादव के रूप में नया सीएम चेहरा मिल गया । नए मुख्यमंत्री 13 दिसम्बर को राजधानी के मोतीलाल स्‍टेडियम में शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक अब सीएम सचिवालय के अफसरों में पद स्थापना में बदलाव होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अफसरों की पदस्थापना भी बदल सकती है। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर,संभाग में कमिश्नर और आईजी, संभागायुक्त भी बदले जा सकते हैं।

सोमवार को तेजीसे बदले घटनाक्रम कें बाद मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करने के बाद राज्‍य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को सरकार बनाने का न्यौता दिया है और इसके लिए शपथ की तैयारियां भी भोपाल जिला प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इस बीच सीएम बदलने के साथ प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रशासनिक सर्जरी की भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में सबसे ज्‍यादा चर्चा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को लेकर है। वर्तमान प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी 24 मार्च 2020 से सीएम के पीएस के तौर पर पदस्थ हैं।
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में उच्च शिक्षा विभाग में आयुक्त और उप सचिव के रूप में काम कर चुके अफसरों की पदस्थापना भी होने की उम्मीद है। नए सीएम की प्रशासनिक जमावट में सबसे पहले उन अफसरों का हटना तय माना जा रहा है जो एक ही विभाग में तीन साल या अधिक समय से पदस्थ हैं।

इनमें अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा के नाम प्रमुख हैं क्योंकि इन अधिकारियों की पोस्टिंग तीन साल से अधिक समय से एक ही विभाग में एक ही पद पर है। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे भी एक ही विभाग में लंबे अरसे से पदस्थ हैं।

मुख्य सचिव के नाम पर होना है फैसला
शपथ के बाद सीएम यादव नए मुख्य सचिव के पद को लेकर भी फैसला कर सकते हैं। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा तीस नवम्बर की शाम से मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में निभा रही हैं। अब जबकि सीएम का चेहरा बदल गया है तो मुख्य सचिव के चेहरे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान मुख्य सचिव राणा 31 मार्च को रिटायर होने वाली हैं। ऐसे में सीएम बनने के बाद यादव सीएस राणा को रिटायरमेंट तक वर्तमान जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

वीडी शर्मा और हितानंद ने देखी शपथ ग्रहण की तैयारियां
कल 13 दिसंबर को लाल परेड ग्राउंड पर नव नियुक्‍त सीएम मोहन यादव की शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है जिसकी तैयारियां जाेरो पर चल रही है। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद जी ने लाल परेड ग्राउंड पहुचकर तैयारियों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि कल प्रदेश के राज्‍यपाल मंगू भाई पटेल नवनियुक्‍त सीएम मोहन यादव को शपथ दिलायेंगे।

4 Comments

  1. My brother recommended I might like this blog. He was totally right. This post truly made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this info! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button