कुल 230 सीटों पर मतगणना के लिए 3500 टेबल लगेंगे, चुनाव आयोग ने दी टेबल बढ़ाने की अनुमति
कुल 230 सीटों पर मतगणना के लिए 3500 टेबल लगेंगे, चुनाव आयोग ने दी टेबल बढ़ाने की अनुमति
भोपाल । मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को मतगणना होनी है ।आयोग ने इसके लिए प्रदेशभर में 3500 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे अधिक 21 टेबल 16 विधानसभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। वहीं, सबसे कम 14 टेबल 161 विधानसभा क्षेत्रों में लगाई जाएंगी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने टेबल बढ़ाने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ज्ञात हो कि पूर्व में तय व्यवस्था के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाने का आयोग का फैसला था। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि इसमें समय ज्यादा लगेगा और रिजल्ट घोषित होने में देरी होगी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टरों से मतगणना टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव मंगाकर चुनाव आयोग को भेजा था। इसे 29 नवंबर को जारी आदेश में चुनाव आयोग ने स्वीकृति दे दी है।
डाक मतों की गणना लगेंगे पांच टेबल
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर डाक मतों की गणना के लिए भी टेबलों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बाद अधिकतम पांच टेबल लगाने की अनुमति दी गई है। अधिकांश विधानसभा सीट पर दो से पांच टेबल लगाकर डाक मतों की गणना के लिए कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है।
15 विधानसभाओं में 7 टेबल को बढ़ाने प्रस्ताव
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना टेबिल बढ़ाने के जो प्रस्ताव भेजे गए थे उसमें अधिकतम सात टेबल के प्रस्ताव शामिल है। जिन विधानसभा क्षेत्र में सात-सात अतिरक्त टेबल लगाने की मंजूरी दी गई है उसमें अटेर, भिंड, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, बैहर, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, बड़वानी, सेंधवा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। यहां अधिकतम टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे चुनाव आयोग ने मंजूर किया है। आयोग ने काउंटिंग के लिए टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ यह भी कहा है कि टेबल लगाने के पहले सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को इसकी सूचना देना जरूरी होगा। मतगणना के सभी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है।