मप्र के अगले सीएस के लिए चर्चाओं का दौर शुरू , दावेदार भी सामने आये; वर्तमान में बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे, वीरा राणा समेत एसएन मिश्रा भी सामने

मप्र के अगले सीएस के लिए चर्चाओं का दौर शुरू , दावेदार भी सामने आये; वर्तमान में बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे, वीरा राणा समेत एसएन मिश्रा भी सामने

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्य पूरा हो चुका है। ताजा हालात यह है कि अब मंत्रालय के गलियारों में अगले मुख्य सचिव को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश की 230 सीटों पर तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इससे पहले 29 नवंबर को वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस रिटायर हो जाएंगे।ऐसे में अगला सीएस कौन होगा इसको लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम है। सबके अपने अनुमान हैं और अपनी दावेदारी भी है।zz

बता दें कि मौजूदा सीएस बैंस को इससे पहले 6-6 माह के दो एक्सटेंशन मिल चुके हैं। चूंकि अभी आचार संहिता लगी है ऐसे में चुनाव आयोग ही इस मसले पर कोई फैसला लेगा। संकेत मिले हैं कि नई सरकार बनने तक सीनियरिटी के आधार पर सीनियर अफसर को इसका चार्ज मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिया जाएगा।

मतगणना से नई सरकार के गठन होने तक कोई अल्पकालिक मुख्य सचिव बनेगा या फिर किसी की स्थायी तौर पर पोस्टिंग होगी, इसको लेकर आईएएस लॉबी में चर्चा जोरों पर है। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि शिवराज सरकार की ओर से इकबाल सिंह बैंस को एक बार और एक्सटेंशन दिए जाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। आईएएस लॉबी में यह भी चर्चा है कि इस बार बैंस को एक्सटेंशन देने पर केंद्र ने असहमति जता दी है।

दावेदारों में यह नाम है शामिल
मई 2023 में इकबाल सिंह बैंस को दूसरा एक्सटेंशन देने के पहले केंद्र में पदस्थ अजय तिर्की और अनुराग जैन के नामों को लेकर खासी चर्चा हुई थी। अब तिर्की तो दिसंबर 2023 में रिटायर हो रहे हैं, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिलना तय है, जबकि अनुराग जैन का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना है। जैन से भी सीनियर 2 अधिकारी संजय बंदोपाध्याय और वीरा राणा हैं। बंदोपाध्याय केंद्र में पदस्थ हैं तो वीरा राणा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं।

एमपी में पदस्थ आईएएस अफसरों में वीरा राणा इकबाल सिंह बैंस के बाद सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। राणा का रिटायरमेंट मार्च 2024 में है, और अगर चुनाव आयोग ने एमपी में पदस्थ सीनियर आईएएस अधिकारी को चुनाव कार्य होने तक की व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया तो वीरा राणा का नाम सबसे आगे होगा। उधर, बंदोपाध्याय अगस्त 2024 में रिटायर होंगे।

इनकी दावेदारी की चर्चा
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार नई सरकार बनने के बाद ही मुख्य सचिव तय होगा। जिन अधिकारियों के नाम सर्वाधिक चर्चा में हैं, उनमें वीरा राणा के अलावा डॉ. राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा और मलय श्रीवास्तव भी शामिल हैं। ये सभी 1990 बैच के अफसर हैं।
एसीएस स्तर के अधिकारी भी सीएस की पात्रता रखते हैं। जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले एसीएस हेल्थ मो. सुलेमान के साथ केंद्र में पदस्थ 1989 बैच के आशीष उपाध्याय का भी नाम है जो सितंबर 2024 में रिटायर होंगे।

राजीव रंजन भी केंद्र में पदस्थ हैं, लेकिन वे अगले माह दिसंबर में रिटायर हो जाएंगे। अगर मलय श्रीवास्तव की दावेदारी को पुख्ता माना जाए तो इनसे सीनियर अफसरों में 1989 बैच के विनोद कुमार एसीएस जीएडी और इसी बैच के एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया का नाम शामिल है। विनोद कुमार मई 2025 और कंसोटिया अगस्त 2025 में रिटायर होंगे।1990 बैच के एके राय अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर का भी नाम चर्चा में है, जो मई 2024 में रिटायर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button