उत्तरकाशी टनल : 40 नहीं 41 मजदूर फंसे हैं, निकालने के सभी प्रयास हो रहे असफल

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन (12 नवंबर) सुबह 4 बजे एक निर्माणाधीन टनल का 60 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसमें 41 मजदूर फंस गए। छह दिन तक अंदर फंसे लोगों की संख्या 40 बताई जा रही थी, लेकिन शनिवार सुबह एक मजदूर की संख्या बढ़ गई। संभव है कि अंदर और भी मजदूर फंसे हों।
एनएचएआईडीएल डायरेक्टर अंशु मनीष ने बताया कि अंदर मौजूद लोगों की संख्या 41 है। हादसे का आज सातवां दिन है और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो सका है। टनल में फंसे मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन, खाना-पानी और दवाई पहुंचाई जा रही है।
पिछले 6 दिनों में सबसे पहले एस्कवेटर के जरिए टनल से मलबा निकालने की कोशिश हुई। इसके बाद तीन अलग-अलग ऑगर्स मशीनों से ड्रिलिंग कर मलबे के अंदर स्टील पाइप भेजकर मजदूरों को निकालने का प्रयास हुआ, लेकिन अब तक सारे प्लान फेल रहे हैं।
पीएमओ डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल और पीएमओ एडवाइजर भास्कर खुलवे ने शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर एनएचएआई, रेलवे और नॉर्वे के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की। इसमें रेस्क्यू के लिए अब टनल को ऊपर से काटकर अंदर फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने की योजना बनी। इसके लिए पहाड़ के ऊपर पेड़ काटकर मशीन ले जाने का रास्ता बनाया जा रहा है।