मोदी बोले- जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही साथ लेकर आयी; पीएम मोदी का छतरपुर और नीमच में संबोधन

मोदी बोमोदी बोले- जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही साथ लेकर आयी; पीएम मोदी का छतरपुर और नीमच में संबोधनले- जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही साथ लेकर आयी; पीएम मोदी का छतरपुर और नीमच में संबोधन

सतना। देश के प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों मप्र में ताबडतोड चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को सतना में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘मतदान से पहले ही कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। उसके पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। कांग्रेस के थके-हारे चेहरों में मप्र के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता। इसीलिए मप्र को हरहाल में मोदी की गारंटी पर भरोसा है। जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां तबाही लाई है।’

पीएम ने वादा करते हुए कहा, ‘अयोध्या में जिस भक्ति से हम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना रहे हैं, उसी भक्ति से गरीबों के घर भी बनाते हैं। जिन्हें अभी भी घर नहीं मिला है, उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा। 3 दिसंबर को सरकार वापसी पर पीएम आवास का काम तेजी से शुरू होगा। ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए, लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया।’

प्रधानमंत्री के भाषण की प्रमुख बातें जो जानना जरूरी है –
राम मंदिर से पूरे देश में खुशी की लहर: मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है। पूरे देश में खुशी की लहर है। सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है। यह बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है। यह बात है- राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम…। अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है।

एक वोट में त्रिशक्तियां, यानी तीन कमाल: मप्र के चुनाव में आपका हर वोट त्रिशक्ति की ताकत से भरा हुआ है। 1). आपका एक वोट यहां फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है। 2). आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा। 3). आपका यही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मप्र की सरकार से सौ कोस दूर रखेगा। यानी एक वोट, तीन कमाल।

योजनाएं बंद कर देगी कांग्रेस –
मप्र में कांग्रेस ने आपके सामने 2 ऐसे नेता खड़े किए हैं, जो कई दशकों से मध्यप्रदेश कांग्रेस को चलाते हैं। आजकल दोनों एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। कांग्रेस आई तो मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा। मुफ्त में इलाज मिलना बंद हो जाएगा। लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी।

विश्व शांति का संदेश तपोभूमि से –
ये सतना की ही ताकत और सामर्थ्य है कि बंदूक की नली से संगीत के सुर निकलते हैं। विश्व में जब चारों तरफ बम-बंदूक की आवाजें सुनाई दे रही हैं, भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। युद्ध की मानसिकता वाले मानव समुदाय को सतना की इस धरती का ये बहुत ही सशक्त संदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button