एक ओर डबल इंजन की सरकार और दूसरी ओर डबर डेंजर लोगों का मेला, गुना की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा

एक ओर डबल इंजन की सरकार और दूसरी ओर डबर डेंजर लोगों का मेला, गुना की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा

भोपाल। चुनावी समय में भाजपा के प्रत्‍याशियों के पक्ष में प्रचार करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह के बाद गुना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं।इससे पहले दमोह की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 पांडवों वाले बयान पर कहा, ‘मुझे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।’

दमोह में मोदी बोले, ‘2014 तक 10 साल लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन, किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था। आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट से चल रहे हैं।’जिले की इमलाई की सभा में मोदी ने दावा और वादा करते हुए कहा, ‘ये मोदी की गारंटी है कि जब मेरा तीसरा सेवाकाल शुरू होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया के टॉप – 3 में लाकर रहूंगा।’

ज्ञात हो कि खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा था, ‘भाजपा में पांच पांडव हैं- इडी ,सीबीआई और इनकम टैक्स और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।’

प्रधानमंत्री की खास और बड़ी बातें
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली, सड़क, पानी, रोजगार, गरीबों का घर लापता था। विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों के भविष्य लापता था। किसानों का कल्याण लापता था। यहां की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है। लेकिन, आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मप्र की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। कांग्रेस से आपको सावधान रहना है, क्योंकि वो नहीं चाहती कि गरीब के बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें। गरीब कल्याण की नेक नीयत से ही हम मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button