सतना में पीएम की सभा से भाजपा को मिलेगा बल, 9 नवंबर को बडी जनसभा को संबोधित करेंगे नरेंद्र भाई मोदी

सतना में पीएम की सभा से भाजपा को मिलेगा बल, 9 नवंबर को बडी जनसभा को संबोधित करेंगे नरेंद्र भाई मोदी

भोपाल।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्‍क्ष में प्रचार करने कल गुरुवार 9 नवंबर को सतना आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम के सतना आगमन से पार्टी उम्‍मीदवार को काफी बल मिलेगा । पीएम के आगमन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की 2 टीमें सतना पहुंच गई हैं, वहीं पूरी सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार से अधिक जवानों की तैनाती का इंतजाम भी किया गया है।

पीएम 9 नवम्बर को खजुराहो के रास्ते सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर सतना पहुंचेंगे। वे 11 बजे एयर स्ट्रिप के बगल में बने सभास्थल के मंच पर पहुंचेंगे और सतना जिले की सात विधानसभा सीटों के सभी 7 उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम सतना में 1 घंटे 10 मिनट रहेंगे और 11 बजकर 55 मिनट पर यहां से प्रस्थान करेंगे।

मंच पर पीएम के साथ ऐसे होगी बैठक
मोदी के सतना आगमन को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक महापौर योगेश ताम्रकार एवं सह संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि सभा मंच पर सिर्फ अपेक्षित चेहरे ही नजर आएंगे। पीएम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर आ रहे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के अलावा सतना जिले की 7 सीटों के प्रत्याशी सांसद गणेश सिंह, रामखेलावन पटेल, नागेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रतिमा बागरी और श्रीकांत चतुर्वेदी भी होंगे।

महापौर ताम्रकार ने बताया कि कार्यक्रम में जिले भर से लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। तैयारियां भी इसी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही हैं। ताम्रकार ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों के आवागमन के लिए लगभग 3 सौ बसों का इंतजाम किया गया है। हर क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल उनके रुट अनुसार निर्धारित किए गए हैं।

एसपीजी की 2 टीमें और कारकेड भी पहुंचा
पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की 2 टीमें पहले ही सतना पहुंच चुकी हैं। सभी इंतजामो को टीम अपने मापदंडों के हिसाब से जांच-परख रही है। इनमें से एक टीम एयर स्ट्रिप की निगरानी करेगी जबकि दूसरी टीम की नजर के दायरे में सभा स्थल रहेगा। अभी एसपीजी की एक और बड़ी टीम यहां पहुंचना है। पीएम की सुरक्षा चार स्तरों पर रहेगी। जिसमें से आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी का दस्ता ही संभालेगा।

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में 2 हजार से ज्यादा अन्य जवानों की तैनाती का भी इंतजाम किया गया है। पीएम के कारकेड के लिए विशेष वाहनों का दस्ता भी वाराणसी से सतना पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button