पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में माया – बोलीं, प्रदेश में कमजोर लोगों की मदद के लिए बसपा का होना जरूरी कांग्रेस और अन्य दलों ने कभी गरीबों का भला नहीं किया
पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में माया – बोलीं, प्रदेश में कमजोर लोगों की मदद के लिए बसपा का होना जरूरी कांग्रेस और अन्य दलों ने कभी गरीबों का भला नहीं किया

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरूवार को सतना में अायोजित एक बडी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं कि कांग्रेस ने आज तक समाज का भला नहीं किया । वह पूरी तरह दिखावे की पार्टी है।बता दें कि मायावती इन दिनों मप्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थ्न में जोरदार सभा कर रही हैं। इसी क्रम में वे गुरूवार को सतना जिला मुख्यालय के बीटीआई मैदान में दोपहर के समय बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थी ।
किसी के बहकावे कभी भी ना आयें –
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि आप भी मप्र में आमजन और कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याएं दूर कर उनके हित में काम करना चाहते हैं तो अपने साथियों को सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की नीतियां बना कर उन्हें मजबूत करें। आपको किसी दल के बहकावे में नहीं आना है। हमारी पार्टी किसी चुनाव में कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती क्योंकि हम कर के दिखाने में विश्वास रखते हैं। आपको भी मप्र के हित मे बसपा की ही सरकार बनाना जरूरी है। कमजोर व उपेक्षित वर्ग के लोगों को मजबूत करने के लिए बसपा समर्पित है।
सर्व दल की चिंता कभी किसी ने नहीं किया –
मायावती ने कहा कि एक बात साफ है कि मध्य प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टियों की सत्ता रही है लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और छोटे व्यापारियों का कभी विकास नहीं किया। खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है। अब तमाम दलों की सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है।
इन सीटों पर मैदान में हैं दमदार उम्मीदवार –
गौर करने वाली बात यह है कि बसपा का प्रभाव क्षेत्र विंध्य और चंबल संभाग में ज्यादा है। इन सीटों पर बसपा के टिकट पर सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, नागौद से यादवेन्द्र सिंह, चित्रकूट से सुभाष शर्मा डोली, रैगांव से देवराज अहिरवार, रामपुर से मणिराज पटेल, अमरपाटन से छंगेलाल कोल और मैहर से वीरेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।