सबलगढ़ प्रेक्षक ने राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली
मुरैना 02 नवम्बर 2023/सबलगढ़ प्रेक्षक श्री सुजान सिंह ने राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर न्यायालय में बैठक ली। बैठक के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर सबलगढ़ श्री वीरेन्द्र कटारे ने सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों से कहा कि समय-समय पर व्यय रजिस्टर का अवलोकन करायें, मतदान की सूची और रेट लिस्ट उपलब्ध करा दी है। प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये 289 ईव्हीएम मशीने प्राप्त हो चुकी है, जिन्हें सबलगढ़ के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। उनकी कमीशनिंग का कार्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही होगा। इस बार चुनाव में 10 मतदान केन्द्रों की परिधि में एक बुल्डोजर रखा जायेगा, जिसने भी मतदान दूषित करने का दुस्साहस किया, तत्काल उसका मकान ध्वस्त किया जायेगा।