चुनाव में लगे हुये कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो – सामान्य प्रेक्षक

दिमनी सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

मुरैना 02 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभ क्षेत्रों में सामान्य प्रेक्षक भेजें है। जिसमें दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह दुरसावतने कलेक्ट्रेट में बैठक लेते समय अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारियों को एहसास होना चाहिये, तभी चुनाव पारदर्शी सम्पन्न कराये जा सकते है। बैठक के दौरान दिमनी रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित समस्त टीमों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह दुरसावत ने कहा कि मुझे आयोग को प्रतिदिन रिपोर्ट करनी होती है, इसलिये एमसीएमसी, एसएसटी, एमसीसी सहित अन्य टीम लगी हुई है, वे प्रतिदिन मुझे रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिनको जो दायित्व सौंपे गये है, वे पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी कर्मचारी ऐसा न हो, जो कर्मचारी तीन साल से अधिक समय से हो। उन्होंने कहा कि चुनाव फेयर हो और निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हों। जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहां स्वीप की गतिविधियां चलाई जायें।

प्रेक्षक श्री दुरसावत नेसभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने, निर्वाचन व्यय, पोस्टल बैलट, एमसीएमसी आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।यह बैठक अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद ली गयी थी। बैठक के बाद सभी को व्यय रजिस्टर, रेट सूची, एमसीसी बुकलेट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button