शाह की समझाईश से बागियों के सुर में नरमी
शाह की समझाईश से बागियों के सुर में नरमी
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते तीन दिन से मप्र के दौरे पर हैं। बता दें कि सोमवार सुबह वे उज्जैन से इंदौर पहुंचे। यहां उन्होनें भाजपा के बागियों के साथ वन टू वन चर्चा की है। शाह ने बागियों की परेशानी और अपेक्षाओं को समझा। शाह ने उनकी परेशानी और उनके समाधान पर भी चर्चा किया है। जानकारी के बीच इस बीच इंदौर की संभागीय भाजपा की बैठक निरस्त कर दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी हितानंद शर्मा भी थे । भाजपा के संभागीय प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि ये बैठक कब होगी अभी तय नहीं है। शाह इंदौर से ग्वालियर के लिए रवाना हुए ।
दरअसल, गृह मंत्री शाह की व्यस्तताओं और नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होने के चलते बैठक बाद में लिए जाने की चर्चा है। इस बैठक में इंदौर संभाग के सभी 9 संगठनात्मक जिलों के कार्यकर्ता, 37 सीटों के विधानसभा प्रभारी और वहां भेजे गए प्रवासी विधायकों को सुबह 11.30 बजे बुलाया था।
कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए बुलाई थी बैठक
चुनावी माहौल और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने पर जोर देने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। ज्ञात हो कि शाह मप्र के सभी संभागों की बैठकें लेने ही तीन दिन के प्रवास पर मप्र आये हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को महाकौशल और रविवार को उज्जैन संभाग की बैठक भी ली थी।साेमवार को वे मालवा के और चंबल के कार्यकर्ताओं से बात चीत की। जानकारी के मुताबिक शाह की समझाईश से बागियों के सुर में नरमी आयी है।