महिलाओं को सशक्त और किसानों को खुशहाल बनाने प्रतिबद हूं – कमलनाथ
महिलाओं को सशक्त और किसानों को खुशहाल बनाने प्रतिबद हूं – कमलनाथ
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/kamalnath-fixed-the-ticket-formula-780x470.jpg)
भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि वो मध्य प्रदेश को खुशहाल बनाने और विकास के पथ पर ले जाने के लिए वचनबद्ध हैं। कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को यह आश्वासन दिया है और कहा है कि नाथ जो कहते हैं वो करते भी हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही बेटियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रही है और इस बार भी चुनाव के बाद उनकी सरकार बनने पर वो महिला सशक्तिकरण और किसान हितैषी योजनाएं लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कमलनाथ ने कांग्रेस के वचन गिनाए
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “खुशहाल मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूँ। कांग्रेस सरकार “बेटी विवाह योजना” प्रारंभ करेगी और बेटियों को विवाह पर “ 1 लाख 1 हज़ार” की सहायता देगी। सामग्री देने के स्थान पर पूरी राशि खाते में दी जाएगी ताकि बेटियां धनराशि का सदुपयोग अपने परिवार के लिए अपनी इच्छा से कर पाएं। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।”
प्रदेश की मतदाताओं को बताते हुए कांग्रेस का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हमने नारा दिया है “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। खुशहाल किसान–खुशहाल मध्यप्रदेश” मेरा मिशन है और इसे साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार किसानों को सिंचाई की भरपूर सुविधा देने के लिए 5 एचपी तक के पंप का बिजली बिल माफ और 10 एचपी तक का बिल हाफ करेगी।अब हर खेत में हरियाली छाएगी और किसान भाइयों की फसल लहलहाएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।” कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल रहे इसीलिए ये नारा दिया गया है।