वार्ड-100 नाई की मन्डी कपड़ा बाजार में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया
आज दिनांक 29/10/23 दिन रविवार को वार्ड-100 नाई की मन्डी कपड़ा बाजार में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वज रोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कुमार शिवहरे जी ने किया। संचालन पी. सी. सी सदस्य सुगम शिवहरे जी ने किया। वक्ताओं ने देश के राजनीतिक हालात पर अपने विचार रखे। वक्ताओं में उपस्थित थे कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र बघेल, सोनू अग्रवाल,संजय पंडित,फैजल जाफरी, के.पी. पलवर, राम वकील धाकरे, कुमार गौरव शिवहरे, नीलोफर बानो, हाजी सलीम भाई, मोहम्मद फिरोज, अक्षत राज,आदित्य यादव, रईस खान आदि। क्षेत्रीय नागरिकों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा गया जिसमें शामिल रहे मौ.शमीम, विलाल खान, अरिफ अब्बास, शारिक भाई, आसिम भाई। (चौधरी सचिन यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेवा दल आगरा 🙏)