’’आओ शपथ लें, मतदान की’’ अब हम नहीं हैं ’’अनजान से-कोई भी वंचित न रहे मतदान से’’
मुरैना 27 अक्टूबर 2023/जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल डॉ. इच्छित गढ़पाले के निर्देशानुसार परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री जय सिंह नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महावीर जाटव एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बसैया में स्वीप कार्यक्रम के तहत ’’आओ शपथ लें, मतदान की’’ अब हम नहीं हैं ’’अनजान से-कोई भी वंचित न रहे मतदान से’’ गतिविधियों का आयेाजन किया गया।
सभी लोग मिलकर अपने-अपने घरों से शत-प्रतिशत मतदान करवायेंगे, की शपथ दिलाई गई। स्वीप सखी एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें अपने बूथ की साफ-सफाई, जगह-जगह बैनर लगाकर मतदाता जागरूकता स्लोगन का पाठ करायें। रंगोली निर्माण, रैली निकालकर जागरूकता से संबंधित नारे लगायें। शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करते हुए रैली निकाली।